धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

chandra ke 12 ghar ke upay

 दूसरे घर का उपाय

l मकान कि बुनियाद मैं चांदी के पत्र दबाना सहायक होगा

43 दिनों तक हरे रंग का कोई कपड़ा कन्याओं हो दान करें

लंबी उम्र के लिए पुराने चावल चांदी की दिव्या में बंद करके रखें

तीसरे घर का उपाय

लड़की के जन्म पर चंद्र की और लड़के के जन्म पर सूर्य की चीजें दान करें

विवाह होने पर यदि राहु या शुक्र साथ हो तो गेहूं या गुड का दान करें

दौलत या जायदाद के लिए घोड़ा या चकोर पाले

चौथे घर का उपाय

दूध का व्यापार ना करें

दूध का दान करें

कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पानी या दूध का घड़ा सामने रखें

पांचवें घर का उपाय

प्रत्येक काम मैं दूसरे से मशवरा करें

इमानदारी सच्चाई और न्याय पर चले

सोमवार के दिन सफेद कपड़े मैं मिश्री और चावल बांधकर पानी में बहाए

छोटे घर के उपाय

दूध देसी खांड केसर शहद सौफ और चने की दाल मंदिर में दें

दूध और चावल का दान करें

सूर्य मंगल एवं बृहस्पति की चीजों का दान करें

दही का खाना मददगार होगा

घर में खरगोश पालने

अस्पताल या शमशान में नल लगवाए या हुआ खुद बाय

पिता को अपने हाथ से दूध पिलाएं

सातवें घर के उपाय

दूध और पानी न बेचे 

24 सल में शादी ना करें

घर में चंद्र की चीजें दूध और पानी हर समय रखें

अपनी मां से कभी झगड़ा ना करें

आठवें घर का उपाय

मंदिर में चने की दाल चढ़ाएं

माता से चांदी और चावल लेकर ,उन्हें चांदी की डिब्बी में संभाल कर घर में रखें

राहु केतु का प्रकोप हो ,तो किसी बोतल में दूध भरकर वीराने में जाकर दबाए

कुए वाले मकान में ना रहे छत पर मकान बनवाए

अपनी मां की दुआएं लेते रहे

शमशान के अहाते के अंदर के कुएं का पानी घर में रखे

चंद्र की वस्तुओं का संग्रह करें।

स्त्रियों के प्रेम के फेरे में न पड़े

नवे घर का उपाय 

तालाब की मछलियों को चावल डाले 

संगीत में रुचि ले

सरप को दूध पिलाएं

गरीबों को दूध दान दे

दसवें घर का उपाय

नदी दरिया अथवा कुवे का जल घर में रखें

डॉक्टर या वैद्य हकीम का काम ना करें

रात को दूध ना पिए

नित्य मंदिर में जय 

मांस शराब पर आइए विधवा औरतों से परहेज रखें

गया हार्वे घर का उपाय

सोने को दूध में बुझाकर उस दूध को पिए

छोटे-छोट 125 पेड़ बाटे या दरिया में बहाए

अगर घर में कोई पत्थर बड़ा हो और दादी उस पत्थर को दूध से धोती रहे तो चंद्र की शक्ति से परिवार बढ़ता है

चांदी में सच्चा मोती जड़वा कर पहने

भैरव मंदिर में दूध चढ़ाएं

पुत्र सुखदेव धन प्राप्ति के लिए दूध का दान

पुत्र को जन्म के बाद 100 दिन तक दादी का चेहरा ना दिखे

बाहर में घर का उपाय

पानी का भूत भर कर काम शुरू करें या काम पर जाए

वर्षा का पानी घर में स्थापित करे

कान में सोना

अपने घर में हैंडपंप या नल न लगवाए




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद