सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

chandra ke 12 ghar ke upay

 दूसरे घर का उपाय

l मकान कि बुनियाद मैं चांदी के पत्र दबाना सहायक होगा

43 दिनों तक हरे रंग का कोई कपड़ा कन्याओं हो दान करें

लंबी उम्र के लिए पुराने चावल चांदी की दिव्या में बंद करके रखें

तीसरे घर का उपाय

लड़की के जन्म पर चंद्र की और लड़के के जन्म पर सूर्य की चीजें दान करें

विवाह होने पर यदि राहु या शुक्र साथ हो तो गेहूं या गुड का दान करें

दौलत या जायदाद के लिए घोड़ा या चकोर पाले

चौथे घर का उपाय

दूध का व्यापार ना करें

दूध का दान करें

कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पानी या दूध का घड़ा सामने रखें

पांचवें घर का उपाय

प्रत्येक काम मैं दूसरे से मशवरा करें

इमानदारी सच्चाई और न्याय पर चले

सोमवार के दिन सफेद कपड़े मैं मिश्री और चावल बांधकर पानी में बहाए

छोटे घर के उपाय

दूध देसी खांड केसर शहद सौफ और चने की दाल मंदिर में दें

दूध और चावल का दान करें

सूर्य मंगल एवं बृहस्पति की चीजों का दान करें

दही का खाना मददगार होगा

घर में खरगोश पालने

अस्पताल या शमशान में नल लगवाए या हुआ खुद बाय

पिता को अपने हाथ से दूध पिलाएं

सातवें घर के उपाय

दूध और पानी न बेचे 

24 सल में शादी ना करें

घर में चंद्र की चीजें दूध और पानी हर समय रखें

अपनी मां से कभी झगड़ा ना करें

आठवें घर का उपाय

मंदिर में चने की दाल चढ़ाएं

माता से चांदी और चावल लेकर ,उन्हें चांदी की डिब्बी में संभाल कर घर में रखें

राहु केतु का प्रकोप हो ,तो किसी बोतल में दूध भरकर वीराने में जाकर दबाए

कुए वाले मकान में ना रहे छत पर मकान बनवाए

अपनी मां की दुआएं लेते रहे

शमशान के अहाते के अंदर के कुएं का पानी घर में रखे

चंद्र की वस्तुओं का संग्रह करें।

स्त्रियों के प्रेम के फेरे में न पड़े

नवे घर का उपाय 

तालाब की मछलियों को चावल डाले 

संगीत में रुचि ले

सरप को दूध पिलाएं

गरीबों को दूध दान दे

दसवें घर का उपाय

नदी दरिया अथवा कुवे का जल घर में रखें

डॉक्टर या वैद्य हकीम का काम ना करें

रात को दूध ना पिए

नित्य मंदिर में जय 

मांस शराब पर आइए विधवा औरतों से परहेज रखें

गया हार्वे घर का उपाय

सोने को दूध में बुझाकर उस दूध को पिए

छोटे-छोट 125 पेड़ बाटे या दरिया में बहाए

अगर घर में कोई पत्थर बड़ा हो और दादी उस पत्थर को दूध से धोती रहे तो चंद्र की शक्ति से परिवार बढ़ता है

चांदी में सच्चा मोती जड़वा कर पहने

भैरव मंदिर में दूध चढ़ाएं

पुत्र सुखदेव धन प्राप्ति के लिए दूध का दान

पुत्र को जन्म के बाद 100 दिन तक दादी का चेहरा ना दिखे

बाहर में घर का उपाय

पानी का भूत भर कर काम शुरू करें या काम पर जाए

वर्षा का पानी घर में स्थापित करे

कान में सोना

अपने घर में हैंडपंप या नल न लगवाए




गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

ambe ji ki aarti,jai ambe gouri अंबे जी की आरती, जय अंबे गौरी

 

ambe ji ki aarti,jai ambe gouri

अंबे जी की आरती, जय अंबे गौरी


जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामागौरी ।
तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री ।।टेर।। जय अम्बे०

माँग सिंदूर विराजत टीको मृगमदको ।
उज्ज्वलसे दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ 1 ॥ जय अम्बे०
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै ।
रक्त-पुष्प गल माला, कण्ठनपर साजै ॥ 2 ॥ जय अम्बे ०
केहरि वाहन राजत, खड्ग खपर धारी ।
सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ 3 ॥ जय अम्बे०
कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर सम राजत ज्योती ॥ 4 ॥ जय अम्बे०
शुम्भ निशुम्भ विदारे, महिषासुर-घाती ।
धूम्रविलोचन नैना निशिदिन मदमाती ॥ 5 ।। जय अम्बे•
चण्ड मुण्ड संहारे, शोणितबीज हरे ।
मधु कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥ 6 ।।जय अम्बे०
ब्रह्माणी, रुद्राणी तुम कमलारानी ।
आगम-निगम-बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ 7।।जय अम्बे०
चौंसठ योगिनि गावत, नृत्य करत भैरूँ ।
बाजत ताल मृदंगा औ बाजत डमरू ॥ 8।।जय अम्बे०
तुम ही जगकी माता, तुम ही हो भरता ।
भक्तनकी दुःख हरता सुख सम्पति करता ॥ 9 ।।जय अम्बे०
भुजा चार अति शोभित, वर- मुद्रा धारी ।
मनवाञ्छित फल पावत, सेवत नर-नारी ॥ 10 ॥ जय अम्बे०
कंचन थाल विराजत अगर कपुर बाती ।
(श्री) मालकेतुमें राजत कोटिरतन ज्योती ॥ 11 ॥ जय अम्बे०
(श्री) अम्बेजीकी आरति जो कोइ नर गावै ।
कहत शिवानँद स्वामी, सुख सम्पति पावै ॥ 12 ॥ जय अम्बे०