गजानन चले आना
(तर्ज : कभी राम बनके, कभी श्याम बन के)
दुखहर्ता बनके, सुखकर्ता बनके चले आना
गजानन चले आना - २ ।। टेर।।
तुम विघ्न विनाशक आना - २
इच्छा पूरी करने, हाथ सर पे रखने
चले आना गजानन चले आना ।।१।।
तुम अष्टविनायक आना - २
मोदक हाथ लेकर, खुशियां साथ लेकर
चले आनाग जानन चले आना ।।२।।
तुम भाग्यविधाता आना – २
रिद्धि साथ लेके, सिद्धि साथ लेके
चले आ गजानन चले आना ।।३।।
तुम गौरी नंदन आना - २
वर्षा दया की करो, दुख सबके हरो,
चले आनाग जानन चले आना ।।४।।
तुम मंगलमूर्ति आना - २
आस तोडो नही, साथ छोड़ नही
चले आ गजानन चले आना ।।५।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद