पेज

अधिक मास 2023 की संपूर्ण जानकारी | adhik maas 2023

 अधिक मास 2023|adhik maas 2023

अधिक मास जिसे लोग पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं 2023 में कब शुरू होगा और इस में आने वाले कुछ विशेष तिथियां कब है संपूर्ण जानकारी इस लेख में बताएंगे ।

अधिक मास 2023 में कब शुरू होगा ?

अधिक मास 2023 (adhik maas 2023) में 18 जुलाई को प्रारंभ होगा जिसे लोग पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जानते हैं । यह अधिक मास 16 अगस्त को पूर्ण होगा ।

अधिक मास में क्या करें ?

अधिक मास पुरुषोत्तम मास भगवान विष्णु का मांस है जिसने नारायण की पूजा करें श्री कृष्ण का मंत्रों का जाप करें तथा दान पुण्य आदि के साथ-साथ पुरुषोत्तम मास व्रत कथा का श्रवण जरूर करें ।

पुरुषोत्तम मास कथा सुनने के लिए यहां क्लिक करें


अधिक मास पुरुषोत्तम मास में एकादशी तिथि 29 जुलाई 12 अगस्त तथा पूर्णिमा तिथि 1 अगस्त को और अमावस्या तिथि 16 अगस्त को आएगी । इसके साथ साथ चतुर्थी तिथि का व्रत 4 अगस्त को होगा जिसक चंद्रोदय रात्रि 9:30 पर होगा । प्रदोष व्रत 13 अगस्त को आएगा ।

आशा करता हू अधिक मास 2023(adhik maas 2023) पुरुषोत्तम मास 2023 की संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी आपको यह जानकारी काम भी आएगी इसी आशा के साथ सभी को जय श्री कृष्णा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद