पेज

shani ki dhaiya kya hoti hai ? | शनि की ढैया क्या होती है ?

 आइए जानते हैं शनि की ढैया क्या होती है किस तरह जाने की शनि की ढैया आपकी राशि पर है या नहीं ? इसके साथ जानिए शनि की ढैया के उपाय।

shani ki dhaiya kya hoti hai ? | शनि की ढैया क्या होती है ?

धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्ण मित्रों शनि की ढैया (shani ki dhaiya) का नाम सुनते ही सभी लोग भयभीत हो जाते हैं इसीलिए आज हम बताने जा रहे हैं शनि की ढैया क्या होती है ? (shani ki dhaiya kya hoti hai ?) जिसे जानने के बाद आप शनि की ढैया से खबर आएंगे नहीं बल्कि तकलीफ के अनुसार आप उसका उपाय करेंगे ।

shani ki dhaiya kya hoti hai ? | शनि की ढैया क्या होती है ?

शनि की ढैया जिसे लोग लघु कल्याणी या छोटी पनौती के नाम से जानते हैं यह तब होती है जब गोचर बसा शनि आपकी चंद्र राशि से चौथे या आठवें स्थान पर संचार करता है ईसे ही शनि की ढैया कहते हैं । यह लगभग लड़ाई वर्ष के लिए होती है तथा इसका प्रभाव अशुभ माना गया है ।

शनि की ढैया का प्रभाव

शनि की ढैया के प्रभाव से जातक या जातिका को वृथा दौड़-धूप, अनावश्यक खर्च, गुप्त चिंताएं, रोग शोक, क्लेश, धन हानि, बंधु विरोध, कार्यों में विघ्न बाधा, एवं आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ता है।

शनि की ढैया का उपाय

  • शनि के मंत्रों का जाप करें ।
  • शाम के समय शनि के स्तोत्र का पाठ करें ।
  • काली वस्तुओं का दान करें।
  • शनि शांति कराएं ।
  •  हनुमान जी की उपासना करें ।


आशा करता हूं आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा और इससे आपकी जानकारी बढी होगी इसी के साथ सभी को जय श्री कृष्णा।

https://youtu.be/j7d6YoMRePo


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद