धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

22 मार्च 2023 के दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

 धर्म पुजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्णा


आइए जानते है 22 मार्च 2023 के दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त 


इन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से माता रानी की कृपा आप पर दिन-रात बरसती रहे और आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो 

तो आइए शुरू करते हैं 22 मार्च 2023 के दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त 

चौघड़िया के अनुसार

लाभ 6:42 से 8:13 तक

अमृत 8:13 से 9:44 तक

शुभ 11:14 से 12:45 तक


लग्न के अनुसार

वृषभ लग्न 9:40 से 11:40 तक

मिथुन लग्न 11:40 से 1:53 तक


प्रस्तुत किया गया मुहूर्त का समय मुंबई के अनुसार बताया गया है अपने सर के अनुसार कम से कम और अधिक कर सकते हैं उदाहरण के लिए राजस्थान के कई  शहरों में 32 मिनट का फर्क होगा ।

आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और मुहूर्त के अनुसार ही आप माता रानी की स्थापना घट की स्थापना पूजा करेंगे ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद