रविवार, 30 अक्टूबर 2022

नवंबर महीने की विशेष तिथियां

 धर्म पूजा पाठ के सभी सदस्यों को जय श्री कृष्णा मित्रों आइए जानते हैं नवंबर महीने की विशेष तिथियां

1 नवंबर गोपाष्टमी

  2 नवंबर आंवला नवमी

4 नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी

5 नवंबर शनि प्रदोष तुलसी विवाह

6 नवंबर बैकुंठ चतुर्दशी

7 नवंबर पूर्णिमा व्रत

8 नवंबर चंद्रग्रहण भीष्म पंचक व्रत

8 नवंबर गुरु नानक जयंती

12 नवंबर चतुर्थी व्रत चंद्रोदय रात्रि 8:45

14 नवंबर बाल दिवस नेहरू जयंती

16 नवंबर श्री काल भैरव अष्टमी

17 नवंबर लाला लाजपत राय पुण्यतिथि

19 नवंबर इंदिरा गांधी जयंती

20 नवंबर उत्पत्ति एकादशी व्रत

21 नवंबर सोम प्रदोष व्रत

22 नवंबर शिवरात्रि

23 नवंबर देव पितृ कार्य अमावस्या

28 नवंबर श्री राम जानकी विवाह उत्सव

29 नवंबर चंपा षष्टि मित्रा सप्तमी

30 नवंबर नरसी मेहता जयंती

आशा करती हूं यह आपको पसंद आया होगा


शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

धनत्रयोदशी की हार्दिक शुभकामनाएं

धनत्रयोदशी 


      की 


हार्दिक शुभकामनाएं



धनतेरस के शुभ मुहूर्त


माता महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की आप पर सदा कृपा दृष्टि बनी रहे
पंडित जितेंद्र सोहनलाल शर्मा

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

सूर्य ग्रहण का राशि अनुसार भविष्य फल

 सूर्य ग्रहण का राशि अनुसार भविष्यफल

आइए जानते हैं 25 अक्टूबर 2022 के दिन होने वाले सूर्य ग्रहण का राशि के अनुसार भविष्यफल कैसा रहेगा ? किन राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा ?

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए दांपत्य जीवन तकलीफ दायक हो सकता है तथा अपने भागीदार या किसी पार्टनर के साथ में मतभेद होने के पूरे योग बन सकते हैं ।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के छठे स्थान में ग्रहण लग रहा है इसलिए रोग ऋण शत्रु से छुटकारा होगा ।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए संतान पक्ष से भय बना रहेगा ।

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए वाहन आदि का खर्च होगा तथा सुख शांति में थोड़ी कमी आएगी ।

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए भाई बहन से मनमुटाव होगा तथा शारीरिक दुर्बलता परेशान करेगी ।

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए पारिवारिक कलह तथा आर्थिक नुकसान हो सकता है ।

तुला राशि 

तुला राशि वालों को आरोग्य बने रहने के लिए महामृत्युंजय जप तथा इस मंत्र का जप करना चाहिए ।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए खर्चे कम होंगे तथा विदेश योग में अभी रुकावट आ जाएगी ।

धनु राशि

धनु राशि के लिए ग्रहण लाभ स्थान में बन रहा है परंतु वहां की तो की स्थिति पहले से ही बन रही है जो कि बहुत दिनों से तकलीफ दे रही थी इसलिए लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे ।

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए व्यापार में आई हुई रुकावटें दूर होगी तथा नए कामकाज की प्राप्ति हो ।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहण सामान्य रहेगा ।

मीन राशि

मीन राशि वालों को वाहन संभल कर चलाना चाहिए तथा शेयर बाजार लॉटरी आदि से दूर रहना चाहिए क्योंकि यहां पर हानि होने के बहुत ज्यादा योग बन रहे है ।


सूर्य ग्रहण में कौन कौन सी राशि शुभ है?

वृषभ धनु मकर इन राशियों के लिए ग्रहण शुभ है ।

सूर्य ग्रहण में तुला राशि वालों को क्या करना चाहिए?

सूर्य ग्रहण में तुला राशि वालों के अपने गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए इष्ट मंत्र का जाप करना चाहिए । यथाशक्ति यथा संख्या अनुसार दान करना चाहिए ।

कन्या राशि पर सूर्य ग्रहण का क्या असर पड़ेगा?

कन्या राशि के दूसरे भाव में ग्रहण पड़ रहा है इसलिए पारिवारिक कला होगी तथा आर्थिक नुकसान होगा ।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या नहीं करना चाहिए?

सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए काम्य प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए?

सूर्य ग्रहण के दौरान ज्यादा से ज्यादा भगवान का कीर्तन करना चाहिए मंत्रों का जाप करना चाहिए ।

सूर्य ग्रहण दोष क्या होता है?

जब जन्मपत्रिका में सूर्य राहु एक साथ बैठते हैं तो सूर्य ग्रहण दोष होता है ।

सूर्य ग्रहण के समय क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए

सूर्य ग्रहण का समय सबसे ज्यादा गर्भवती स्त्रियों को ध्यान रखना चाहिए ।

कुंडली में सूर्य ग्रहण कैसे बनता है?

जब राहु सूर्य एक साथ में जन्मपत्रिका में हो तो सूर्य ग्रहण बनता है ।

सपने में सूर्य ग्रहण देखने का मतलब क्या होता है?

सपने में सूर्यग्रहण देखने का मतलब मान-सम्मान की हानि होगी तथा पिता को कष्ट होगा और सरकार की तरफ से भी आपको कोई तकलीफ हो सकती है ।

कुंडली में ग्रहण दोष कैसे चेक करें?

कुंडली में ग्रहण दोष चेक करने के लिए सूर्य और चंद्रमा की स्थिति राव के साथ किस प्रकार बन रही है उसे चेक करें जब सूर्य या चंद्रमा के साथ में राहु या केतु हो तो ग्रहण दोष बनता है ।

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

मासिक राशिफल अक्टूबर 2022

मासिक राशिफल अक्टूबर 2022 

अक्टूबर 2022 का हिंदी मासिक राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें
मासिक राशिफल अक्टूबर 2022