हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।
पेज
▼
▼
आरती, जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम,aarti,khatu shyam aarti,
खाटू श्याम जी की आरती
ॐ जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे
खाटू धाम विराजत,अनुपम रूप धरे ॐजयश्री।।टेर।।
रत्न जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे,
तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण परे ॐ जय श्री ।।1।।
गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकुट धरे,
खेवत धूप अग्निपर, दीपक ज्योत जरे ॐ जय श्री ।।2।।
मोदक खीर चूरमा, सुवर्ण थाल भरे,
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करें ॐ जय श्री ।।3।।
झांज कटोरा और घड़ीयावल, शंख मृदंग घूरे,
भक्त आरती गावे, जय जय कार करें ॐ जय श्री ।।4।।
जो ध्यावे फल पावे, सब दुख से उबरे ,
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम श्याम उचरे ॐ जय श्री ।।5।।
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे
कहत आलू सिंह स्वामी, मन वांछित फल पावे ॐ जय श्री ।।6।।
ॐ जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करें ॐ जय श्री ।।7।।
Jay Shri Shyam
जवाब देंहटाएंJai shri krishna jai shri shyam
जवाब देंहटाएंJay Shri Shyam
जवाब देंहटाएं