पेज

दीपावली पूजन मुहूर्त 2021, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2021,

 



दीपावली पूजन मुहूर्त, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त,



धर्म पूजा-पाठ के इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है आइए जानते हैं दीपावली पूजन मुहूर्त इसे लोग लक्ष्मी पूजन मुहूर्त भी कहते हैं भारतवर्ष में इस त्यौहार की बहुत महत्वता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री राम अयोध्या में रावण वध के बाद पधारे थे |




मित्रों यह परवाह धनत्रयोदशी से प्रारंभ हो जाता है किसी दिन लोग बहुत सारी नई नई चीजें खरीदते हैं कोई बर्तन खरीदना है कोई कपड़े खरीदते हैं कोई सोना खरीदा है तो कोई चांदी खरीदते हैं कई लोग अपनी दुकान और ऑफिस के लिए नए नए खाता भाई की पुस्तकें भी खरीदते हैं, अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोग नई वस्तुएं खरीदते हैं ।

इसी दिन धनाध्यक्ष भगवान कुबेर की भी पूजा होती है दुकान में गल्ले की पूजा होती है घर में तिजोरी की पूजा होती है, सभी लोग भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा जरूर करते हैं

धनत्रयोदशी का यह पर्व 2 नवंबर 2021 मंगलवार के दिन मनाया जाएगा इस दिन दोपहर 11:30 बजे के बाद त्रयोदशी आएगी इसी दिन प्रदोष भी है । 


धनतेरस 2 नवंबर 2021

तो पहले आइए जानते हैं धनत्रयोदशी के शुभ मुहूर्त


चौघड़िया के अनुसार

लाभ दोपहर 10:56 से 12:22 तक

अमृत दोपहर 12:22 से 13:47 तक

इसके साथ-साथ 12:00 से 12:44 तक अभिजीत मुहूर्त भी रहेगा

शुभ दोपहर 15:12 से 16:38 तक

शुभ के चौघड़िया का जो समय है उसी समय राहु काल भी रहेगा क्योंकि उत्तर भारत में ज्यादातर नहीं देखा जाता है


गोधूलि बेला का समय रहेगा 6:00 से 8:00 के बीच में उसके साथ साथ

लाभ का चौघड़िया 19:38 से 21:12 बजे तक


मित्रों इसके उपरांत 1 चौघड़िया उद्वेग का रहेगा

तो इस प्रकार से धनत्रयोदशी के शुभ मुहूर्त है आप जान गए ।


धनत्रयोदशी के दिन शाम को 6:00 बजे यम दीपक जरूर करना चाहिए जिससे यमराज प्रसन्न होते हैं तथा चतुर्दशी के दिन सुबह उठकर स्नान करना चाहिए मित्रों चतुर्दशी को कई लोग नरक चतुर्दशी भी कहते हैं और रूप चतुर्दशी भी कहते हैं इसी दिन उबटन आदि लगाना चाहिए तथा स्नान होने के उपरांत यमराज और भीष्म पितामह के लिए तर्पण करना चाहिए जिससे अपने पितरों को भी प्रसन्नता मिलती हैं शाम के समय पितरों को भी नमस्कार करते हुए दीपक जलाना चाहिए


इस वर्ष दीपावली पूजन मुहूर्त 4 नवंबर 2021 गुरुवार के दिन रहेगा ।

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2021

चौघड़िया मुहूर्त

शुभ 6:41 से 8:06 

लाभ 12:22 - 13:47

अमृत 13:47 - 15:12

शुभ 16:37 - 18:02

अमृत 18:02 - 19:37

लाभ 24:22 - 25:57


अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से लेकर 12:44 तक रहेगा

गोधूलि बेला शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगी



आइए जानते हैं मुहूर्त लग्न के अनुसार 


इसके लिए आपको आपके नाम राशि के अनुसार या व्यवसाय , व्यापार की राशि के अनुसार लग्न ग्रहण करना चाहिए, आपकी राशि या व्यापार के नाम की राशि से चौथा छठवां आठवां 12वां लग्न नहीं होना चाहिए


उदाहरण के लिए यदि आप की मेष राशि है या व्यापार के मेष राशि हैं तो कन्या लग्न वृश्चिक लग्न और मीन लग्न नहीं लेना चाहिए

व्यापार, व्यवसाय के लिए मित्रों या तो स्थिर लग्न  लेना चाहिए या द्विस्वभाव लग्न पूजा में ग्रहण करना चाहिए

जो कि इस प्रकार है

वृश्चिक स्थिर लग्न सुबह 7:37 से 09:52 तक

धनु  द्विस्वभाव लग्न 09:52 से  11:58 तक


कुम्भ  स्थिर लग्न 13:48  से 15:25  तक

मीन  द्विस्वाभाव लग्न 15:25 PM  से 16:59 तक

वृषभ  स्थिर लग्न  18:43 PM  से  20:43 तक

मिथुन  द्विस्वाभाव लग्न 20:43 PM  से 10:56  तक

सिंह  स्थिर लग्न रात्रि 01:10   से  03:18  तक

आशा करता हूं आप समझ ही गए होंगे

 लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त,

दीपावली पूजन मुहूर्त 2021,

दीपावली पूजन मुहूर्त,

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त,

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

?????????????????????????????


दीपावली पूजन मुहूर्त 2021

दीपावली का शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त

दीपावली शुभ मुहूर्त

दीपावली मुहूर्त 2020

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

दीपावली मुहूर्त

दिवाली मुहूर्त

दीपावली का मुहूर्त

दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी जी पूजन का मुहूर्त

दीवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

दिवाली किस महीने में है

छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त

दिवाली पूजन का मुहूर्त

दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त

दिवाली पूजन मुहूर्त

दीपावली का शुभ मुहूर्त 2021

दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त

दिवाली का शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन का मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त


???????????????????????????

इन सब प्रश्नों के उत्तर आपको इस ब्लॉग में मिल ही गए होंगे आपके लिए यह लोग बहुत ही उपयोगी साबित हो श्री प्रयास के साथ और आप इसे फॉलो और शेयर करते रहेंगे इसी आशा के साथ सभी को जय श्री कृष्णा







1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद