पेज

महालय श्राद्ध 2020, श्राद्ध की तारीख , प्रतिपदा से महालय अमावस्या तक

 नमस्कार धर्म पूजा-पाठ ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है आइए 2020 में महालय श्राद्ध में हर तिथि  का श्राद्ध कौन सी तारीख को आता है विस्तार से जानते हैं

वर्ष में एक पक्ष हमारे पितरों के लिए बनाया गया है जिसे महालय श्राद्ध के नाम से जाना जाता है महालय श्राद्ध अनंत चतुर्दशी के बाद में प्रारंभ हो जाता है 

श्राद्ध का समय दोपहर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक माना गया है इस समय में जो तिथि आती है वही  श्राद्ध के लिए ग्रहण की जाती है

 यदि कोई तिथि 12:00 बजे शुरू होती है तो 12:00 बजे के पहले पहले दी थी और 12:00 बजे के बाद दूसरी तिथि को श्राद्ध हो सकता है

 उसी प्रकार से इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 मंगलवार के दिन सुबह 9:38 पर समाप्त हो जाएगी इसलिए उसके उपरांत श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो जाएगा और पूर्णिमा का श्राद्ध 1 सितंबर 2020 को ही होगा जबकि दूसरे दिन 10:51 पर 2 सितंबर को भी पूर्णिमा तिथि है उस दिन भी पूर्णिमा व्रत किया जा सकता है


हां यह इसी प्रकार से संपूर्ण जानकारी की सारणी बनाते हैं

तारीख

1 सितंबर 2020   10:38 के बाद में  पूर्णिमा का श्राद्ध हो सकता है

02 सितम्बर 2020 10:51 तक  पूर्णिमा है उसके बाद में  प्रतिपदा का श्राद्ध होगा 

 3 सितंबर 2020 12:26 तक प्रतिपदा का श्राद्ध कर सकते हैं उसके उपरांत द्वितीया का श्राद्ध होगा

 4 सितंबर 2020 दोपहर 2:30 तक द्वितीया है इस दिन संपूर्ण दिन द्वितीया का श्राद्ध ही होगा

 5 सितंबर 2020 शनिवार तृतीया का श्राद्ध

 6 सितंबर 2020 रविवार चतुर्थी का श्राद्ध

 7 सितंबर 2020 सोमवार पंचमी का श्राद्ध

8 सितंबर 2020 मंगलवार छठ का श्राद्ध

 9 सितंबर 2020 बुधवार सप्तमी का श्राद्ध

10 सितंबर 2020 गुरुवार अष्टमी का श्राद्ध

11 सितंबर 2020 शुक्रवार नवमी का श्राद्ध

 12 सितंबर 2020 शनिवार दसवीं का श्राद्ध

 13 सितंबर 2020 रविवार एकादशी का श्राद्ध

14 सितंबर 2020 सोमवार द्वादशी का श्राद्ध

15 सितंबर 2020 मंगलवार त्रयोदशी का श्राद्ध

 16 सितंबर 2020 बुधवार चतुर्दशी का श्राद्ध

17 सितंबर 2020 गुरुवार सर्व पित्र अमावस्या श्राद्ध

इस बार माताम श्राद्ध 17 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा

 क्योंकि 18 सितंबर से लेकर  16 अक्टूबर तक अधिक मास रहेगा

आशा करते हैं सभी लोग इस लेख से लाभ लेंगे और ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर करेंगे

 पंडित जितेंद्र सोहनलाल शर्मा की तरफ से आप सबको धन्यवाद

2 टिप्‍पणियां:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद