धर्म पुजा पाठ

हर प्रकार की पूजा, हवन, मंत्र , मुहूर्त, दुर्गा स्थापना मुहूर्त, दीपावली मुहूर्त, गणपति स्थापना मुहूर्त, जाप, पाठ, ज्योतिष, राशिफल, राशि भविष्य, भगवान के 108 नाम, मंत्र, भगवान श्री गणेश, महादेव, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान के मंत्र, पूजा की लिस्ट आदि इस ब्लॉग पर आपको मिलेंगे ।

Pandit in Thane saying. रुद्राभिषेक के 31 प्रयोग

नमस्कार मित्रों धर्म पूजा पाठ ब्लॉग पर आपका स्वागत है

भगवान शंकर का रुद्राभिषेक हम करते हैं परंतु किस कामना के लिए किस वस्तु द्रव्य से अभिषेक करना चाहिए आज इसके बारे में विशेष थोड़ी सी चर्चा करेंगे 
निष्काम भावना से किया जाने वाला रुद्राभिषेक अनंत गुना फल प्राप्त कराता है

 परंतु हर व्यक्ति की एक आकांक्षा होती है इच्छा होती है उस इच्छा के अनुसार द्रव्य द्वारा अभिषेक करना शास्त्रों में बताया गया है
1 भगवान शंकर का रुद्राभिषेक जल से करने से वर्षा होती है
2 किसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कुशोदक अर्थात कुशवाहा के जल से अभिषेक करें
3 लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गन्ने का रस इक्षुरस
4 आरोग्यता तथा धन प्राप्ति के लिए मधु शहद और घी
5 मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ के जल से अभिषेक करना चाहिए
6 पुत्र की प्राप्ति के लिए गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए
7 जिस स्त्री को मृत संतान पैदा हो या संतान होकर मर जाए काक वंध्या दोष तो दूध से अभिषेक  करने से लाभ मिलता है
8 ज्वर अर्थात बुखार के लिए जलधारा अति उत्तम है
9 1000 घी की धारा से अभिषेक करने पर वंश की वृद्धि होती है
10 अच्छी बुद्धि प्राप्ति के लिए शक्कर मिश्रित गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए 
11 शत्रु विनाश के लिए सरसों के तेल से अभिषेक करना चाहिए
12 तपेदिक नामक रोग शहद का अभिषेक करने से खत्म हो जाता है
13 पाप मिटाने के लिए शहद से अभिषेक करें
14 आरोग्यता के लिए घी से अभिषेक करें
15 मात्र पुत्र की इच्छा रखने वाले शक्कर मिश्रित जल से अभिषेक करें
16 पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए दही से अभिषेक करें
17 भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए इत्र से अभिषेक करना चाहिए
18 प्रेम प्राप्ति के लिए गुड़ के जल से अभिषेक करें
19 वैराग्य प्राप्ति के लिए मोक्ष प्राप्ति के लिए भस्म से अभिषेक करें
20 सूर्य के लिए गेहूं चंद्रमा के लिए चावल मंगल के लिए मसूर बुध के लिए हरे मूंग बृहस्पति के लिए चना की दाल शुक्र के लिए चावल या दही शनि के लिए तिल राहु के लिए काली उड़द केतु के लिए सप्तधान्य उड़द काला तिल भगवान शंकर को अर्पण कर देना चाहिए
21 केसर मिश्रित जल से अभिषेक करने से आकर्षण व्यक्तित्व प्राप्त होता है
22 फलों के रस से अभिषेक करने से अखंड ऐश्वर्य प्राप्त होता है
23 जन्मपत्रिका में शनि चंद्रमा सप्तम स्थान में हो
या चंद्र राहु या शुक्र के साथ में राहु शनि केतु इन तीनों में से कोई ग्रह हो तो दूध में तिल मिलाकर अभिषेक करने से दांपत्य जीवन सुखी बनता है
24 जन्मपत्रिका में यदि सूर्य और शनि साथ में हो तो जल में गुड़ का पानी और तिल मिलाकर अभिषेक करने से दांपत्य जीवन सुखी होता है
25 चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करने पर राहु अनुकूल होता है और मार्गपशस्त होता है
26 काम क्रोध मद लोभ इनसे बचने के लिए भगवान को भांग के जल से स्नान कराना चाहिए अर्थात अभिषेक करना चाहिए
27 कालसर्प दोष शांति के लिए अभिषेक करते समय शिवलिंग के समीप या ऊपर नाग नागिन का जोड़ा रखें और उसे बहते हुए जल में विसर्जित कर दें अभिषेक खोलने के बाद
28 पितरों की शांति के लिए पित्र दोष निवारण के लिए कोड़ी की भस्म  बनाकर अभिषेक करें
29 मांगलिक दोष मिटाने के लिए लाल चंदन के जल से अभिषेक करें
30 चांडाल योग के लिए केसर युक्त जल से अभिषेक करें
31 नशा छुड़ाने के लिए भांग से अभिषेक करें धतूरा अर्पित करें
आशा करता हूं ऊपर लिखे हुए सभी प्रयोग जनसाधारण को लाभ देंगे और आप सभी इस का प्रचार प्रसार करेंगे और शिव की कृपा का लाभ लेंगे
मित्रों यदि आप खुद से रुद्राभिषेक नहीं करते हैं तो भी किसी आवश्यक व्यक्ति को उसकी जरूरत के अनुसार प्रयोग बताकर पुण्य फलों की प्राप्ति करेंगे
धन्यवाद
JITENDRRA SHARMA
8097678427



x


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद