अमावस्या को क्या करें????? कैसे करें पितरों को प्रसन्न?????
नमस्कार मित्रों धर्म पूजा पाठ चैनल पर आपका स्वागत है
आइए बात करते हैं सोमवती अमावस्या मोनी अमावस्या के बारे में
बात शुरू करने से पहले आपसे निवेदन है हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और शेयर करें
जिससे हम आपको और भी नई नई धार्मिक बातें बताते रहे हैं और हमारा उत्साहवर्धन हो
4 फरवरी 2019 को है मोनी अमावस्या सोमवती अमावस्या है
जैसे कि आप जानते ही हैं सूर्य और चंद्रमा जब एक साथ होते है तो अमावस्या तिथि आती है
परंतु यह सोमवार के दिन अमावस्या आ जाती है तो इसे सोमवती अमावस्या कहते हैं
और माघ मास की अमावस्या को मोनी अमावस्या कहते हैं
इस तिथि के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ग्रहों के जप किए जाये और मानसिक घबराहट दूर होती है
निर्णय सकती मजबूत होती है और शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम बनता है
इस तिथि के देवता पितर है
इस दिन पितरों के लिए विशेष पूजा-पाठ करनी चाहिए दान पुण्य करना चाहिए
विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
पितृ सूक्त का पाठ करें
भगवत गीता जी का पाठ करें
सूर्य भगवान को अर्घ दे
पीपल में जल दे
और घी का दीपक जलाएं
भोजन बनाने के बाद
बली वैश्वदेव करें अर्थात खाने के 5 भाग करें
एक गाय को दें
दूसरा कीड़े मकोड़ों को दे जहां चीटियां चलती है वहां दे
तीसरा कुत्ते को दें
चौथा कौए को दे
पांचवा किसी भिखारी को दे
गाय के गोबर से बने उपले पर धूप बनाकर
पितरों के लिए मीठा बनाया हुआ हो उसका भोग लगाएं
हो सके तो किसी कर्मकांड करने वाले गीता पाठ करने वाले ब्राह्मण को भोजन कराएं
भिखारियों गरीबों को भोजन कराएं यथाशक्ति दान करें कबूतरों राज डालें आस-पास में कोई तीर्थ क्षेत्र हो तो स्नान करें
दिनभर जितना हो सके कम बात करें
पानी का कम उपयोग करें
ज्यादा से ज्यादा ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें
पितृ गायत्री का जप करें
ब्रह्मचर्य का पालन करें
हो सके तो भजन कीर्तन के साथ रात्रि जागरण करें
धर्म पूजा-पाठ चैनल पर आज इतना ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले
वीडियो को देखने के लिए और पसंद करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद