Shyam tumse milne ka | श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है

  



श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है 

दुनिया वाले क्या जाने अपना रिश्ता पुराना है ।। टेर।।

मथुरा में ढूंढा तुझे गोकुल में पाया है

वृंदावन की गलियों में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।1।।

रामायण में ढूंढा तुझे भागवत में पाया है

गीता के पन्नों में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।2।।

ग्वालों में ढूंढा तुझे गोपियों में पाया है

राधा जी के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।3।।

मंदिर में ढूंढा तुझे गलियों में पाया है

भक्तों के हृदय में मेरे श्याम का ठिकाना है ।।4।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद