पेज

Gochar Kaise Dekhen | गोचर कैसे देखें ?

हां यह जानते हैं गोचर देखने के तरीके

 1 लग्न से ग्रहों का गोचर 2 नक्षत्रों पर ग्रहों का गोचर 3 अष्टक वर्ग 4 नवतारा चक्र 5 गोचर में बनने वाले योग 6 दशा महादशा 7 चंद्रमा से ग्रहों का गोचर

हम लोग जो भी यूट्यूब पर टीवी पर या समाचार पत्रों में और वेबसाइट पर राशिफल जानते हैं वह सब चंद्रमा अर्थात आपकी नाम राशि के अनुसार देखते हैं परंतु बाकी चीजें इसमें क्या प्रभाव दे रही हैं वह भी बहुत ही मायने रखती है इसलिए 50% राशिफल सही नहीं होता है मित्रों ऐसे राशिफल को देखने से क्या लाभ जहां 50% सही नहीं है ।

हम सब जो राशि भविष्य या राशिफल देखते हैं वो सब हमारी चंद्र राशि या नाम राशि के अनुसार बताया गया होता है इसलिए चंद्रमा के गोचर के अनुसार बताया गया फल जानने के बाद उसके अनुसार ही उपाय भी जान लेने चाहिए जिससे हमारा राशिफल या राशि भविष्य खराब भी हो तो हमारे द्वारा किए गए उपाय के द्वारा हमारे जीवन में सकारात्मकता संचार हो और खराब राशि भविष्य अच्छे राशि भविष्य में बदल जाए ।

राशि भविष्य राशिफल देखना तभी सार्थक होता है जब उसको उपाय के साथ में बताया गया हो क्योंकि जिनका राशिफल अच्छा बताया जाता है उनका तो उस दिन या महीना अच्छा होगा परंतु जिन का राशि भविष्य खराब बताया जाता है राशिफल खराब बताया जाता है उनका डर के मारे ही खराब हो जाता है ।

आपके हर राशिफल अच्छा बनाने के लिए और ग्रह दोष निवारण के लिए धर्म पूजा-पाठ डॉट कॉम पर जुड़े रहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद