भजन, तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा,
दधिमथी माता भजन,
(भजन गायक निर्माता धर्म पुजा पाठ, सोहनसुत)
गौठ नगर कि जगदंबे सर पर तेरे ताज ।
आ गया हूं शरण में, मां रखियो मेरी लाज ।।दोहा ।।
तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा,
तेरे बालक की झोली कौन भरेगा ।।टेर।।
दया करो मेरी मां ,कृपा करो मेरी मां,
दधिमती माता दया करो, दधिमती माता कृपा करो,
(अंतरा)
दधिमती मैया बालक हूं तेरा,
तेरे सिवा दुनिया में कोई नहीं मेरा,
अटकी है नैया पार कौन करेगा,तुम ना सुनोगी---।।1।।
मेरा हर काम मैया अटक रहा है,
तेरा यह बालक जग में भटक रहा है,
मेरा यह संकट मैया कौन हरेगा,तुम ना सुनोगी--।।2।।
धर्म पूजा पाठ की सब हंसी उड़ावे,
जादू टोना टोटका की बात बतावे,
तेरी महिमा की गाथा कौन कहेगा,तुम ना सुनोगी--।।3।।
दधिमती मैया ऐसा चमत्कार कर दो,
अपने बालक की झोली खुशियों से भर दो, सोहनसुत गुण गाता रहेगा, तुम ना सुनोगी--।।4।।
इस भजन को यूट्यूब पर सुनने के लिए यहां क्लिक करें
जय हो दधिमती मैया की
जवाब देंहटाएं