पेज

यूपी चुनाव 2022 और योगी आदित्यनाथ

 

यूपी चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ


यूपी चुनाव 2022 और योगी आदित्यनाथ, इनकी चर्चा आज पूर्ण विश्वभर में चल रही है। आइए आज हम भी अपने ब्लॉग धर्म पुजा पाठ पर अंक ज्योतिष के आधार पर इसकी चर्चा करेंगे ।

यूपी चुनाव 2022,  योगी आदित्यनाथ,

यूपी चुनाव 2022 में वर्ष अंक 2022 का कैसा फल रहेगा ? भ यह जानते हैं ऐसे कौन से अंक हैं जो योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट करेंगे और कौन से ऐसे अंके है जो चुनाव में दिक्कत ला सकते हैं ।

यूपी चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ,

हां यह पहले जान लेते हैं की वर्ष अंक कौन सा है और इसके मित्र कौन से हैं और इसके शत्रु कौन से अंक हैं ? मित्रों 2022 का कुल योग 6 आता है जो शुक्र का अंक है और इसके मित्र अंक 3 5 8 9 है तथा शत्रु अंक 1 2 4 है । किसी भी व्यक्ति के मुलांक का इन वर्ष अंक के साथ तालमेल तभी जमता है जब वह वर्ष अंक के मित्र अंकों में हो या व्यक्ति के नामांक का भी संबंध मित्र अंको से बनता हो तो वर्ष अच्छा जाने वाला है ।

यूपी चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ,

योगी आदित्यनाथ जी की जन्म तारीख 5 जून 1972 अर्थात मूलांक 5 हम पीछे के पोस्ट में और हमारे यूट्यूब चैनल पर भी मूलांक 5 का भविष्य 2022 बता चुके हैं जो की बहुत ही अच्छा है।

 योगी आदित्यनाथ जी का नामांक 3 आता है तथा भाग्यअंक भी 3 बनता है । 3 भी 6 के मित्र अंकों में आता है । 

इसके साथ विरोधी पक्ष अखिलेश यादव जी की जन्म तारीख है 1 जुलाई 1973 इनका मूलांक और भाग्यांक दोनों ही 1 आता है तथा नामांक 2 जो कि वर्ष अंक का विरोधी अंक है अतः इनका अंक ज्योतिष 2022 के हिसाब से पलड़ा बहुत ही नीचे है ।

इसके साथ राहुल गांधी जी का भी मूलांक 1 बनता है जिनकी जन्म तारीख 19 जून 1970 है परंतु इनका भाग्य अंक 6 बनता है तथा नामांक 9 बनता है जोक वर्ष अंक का मित्र हैं यहां पर 50% फल अंक ज्योतिष दर्शाता है ।

आगे जानते हैं मायावती जी की जन्म तारीख 15 जनवरी 1956 जिनका मूलांक 6 बनता है और नामांक 1 बनता है तथा भाग्य अंक भी 1 बनता है यहां पर मात्र मूलांक साथ दे रहा है इस तरह सब 25% ही फल अंक ज्योतिष दर्शा रहा है ।

यूपी चुनाव 2022, योगी आदित्यनाथ,

आइए अब बात करते हैं पार्टियों के नामांक को वर्ष अंक  कितना सपोर्ट कर रहा है।

Bjp 2 sapa 4 congress 4 

4 अंक वर्ष अंक 6 का शत्रु अंक है इसके आधार पर भी यूपी चुनाव 2022 में योगी आदित्यनाथ जी का पलड़ा बहुत ही भारी रहेगा और यूपी चुनाव 2022 में इनका प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया रहेगा ।





1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद