अंक ज्योतिष 2022 / Numerology 2022
मूलांक 3
धर्म पुजा पाठ ब्लॉग पर सभी पाठक गणों का स्वागत है, आइए जानते हैं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 3.12.21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा। यदि आपका या आपके किसी परिवार के किसी सदस्य का जन्म किसी भी माह की 3.12.21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए ।मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं। किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता। ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं तथा इन्हें किसी का
हस्तक्षेप पसंद नहीं है। इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता। इस मूलांक वाले व्यक्ति साहसी, वीर, शक्तिशाली, अविचल, संघर्षशील, श्रमजीवी तथा कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
मूलांक 3 वाले जातकों का इस वर्ष स्वास्थ्य अर्थात तबीयत में गिरावट रहेगी मानसिक बल बहुत ही बढ़िया रहेगा आप हर कार्य को जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे परंतु आपका शरीर साथ नहीं देगा बार बार बीमार होने के कारण दुर्बलता बनी रहेगी ।
मूलांक 3 वालों को नए-नए कार्यभार मिलेंगे, व्यापार में बहुत ही उन्नति करेंगे जीवन साथी का सहयोग मिलेगा कार्यस्थल में सभी का सहयोग मिलेगा परंतु कई बार कम्युनिकेशन में दिक्कत आएगी बाद में बात संभल जाएगी । इंटरनेट से जुड़े सभी सामग्रियों में बहुत सारा खर्च होगा जैसे मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप आदि ।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
इस वर्ष 2022 में 2 का अंक तीन बार आने की वजह से वर्ष पूरा होता है अर्थात आपके पारिवारिक तथा व्यवसायिक और मित्र मंडली में आप के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होगा, आप की मौजूदगी के कारण ही पूरा होगा ।
इस वर्ष भाइयों में विवाद रहेगा तथा आपके जमीनी कार्य उलझ सकते हैं संभल कर कार्य करने की आवश्यकता है ।
मूलांक 3 का शत्रु अंक 7 जो केतु का है अतः अपने गुस्से के कारण रक्तचाप को संभाल कर रखें बीपी बढ़ सकती है तथा हड्डी फैक्चर होने के चांस बन सकते हैं इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। मूलांक 3 का शत्रु 4 भी है जो कि राहु का है जिसके कारण गैस जैसी बीमारियां बनी रहेगी और हाइपर एसिडिटी की शिकायत इस वर्ष बहुत ज्यादा रहेगी ।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
उपाय
ज्यादा से ज्यादा हनुमान जी की आराधना करें ।
लाल और काले रंग का उपयोग ना करें ।
D M T अक्षर से शुरू होने वाले जातकों से बचे ।
4 और 7 अंक से और इन अंक वालो से बचे ।
मन और दिमाग एकाग्र चित्त ना हो तो बृहस्पति के मंत्रों का जाप करें ।
इस वर्ष आपके लिए भैरव तथा हनुमान जी के मंदिर जाना बहुत ही बढ़िया रहेगा ।
ज्यादा अभिमान ना करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद