अंक ज्योतिष 2022 / Numerology 2022
धर्म पुजा पाठ ब्लॉग पर आप सभी पाठकों का स्वागत है आइए जानते है अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022 , जन्म तारीख मूलांक के अनुसार आज आपको बताएंगे भविष्यफल 2022 ।
मूलांक क्या है ?
आपके जन्म तारीख के योग को मूलांक कहते हैं ।
उदाहरण यदि आपकी जन्म तारीख 17 है तो आपका मूलांक 8 हुआ और यदि आपकी जन्म तारीख 27 हैं तो मूलांक 9 हुआ ।
मूलांक 1
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022 ।आपका जन्म अंक 1/10/19/28 हैं, तो 2022 आपके लिए कैसा फल लाया हैं। आपका मुख्य अंक 1 हैं, अंक 1 के स्वामी सूर्य हैं। ऐसे जातकों के जीवन में अहम और काम करने की ऊर्जा प्रधान रूप से विधमान रहती हैं। ये लोग सभी कार्य बहुत ही ऊर्जा के साथ करते हैं, लेकिन इनका अहम इनके लिए नुकसान का भी कारण बनता हैं।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022
मूलांक 1 वालों के लिए इस वर्ष जीवन में संघर्ष रहेगा इनके नीचे काम करने वालों का सहयोग नहीं मिल पाएगा तथा जो व्यापारी गण है उनको अपने मजदूर वर्ग से असंतोषजनक परिणाम मिलेंगे ।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022
मूलांक 1 वालों को प्रेम संबंध में भी थोड़ी दिक्कतें आएगी
भौतिक संसाधनों तथा आर्थिक दृष्टि से भी थोड़ी मुश्किल आएगी । मोटर गाड़ी आदि में बहुत खर्चा होगा ।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार भविष्य फल 2022,
विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा वर्ष बीतेगा विद्यार्थियों को बढ़िया ज्ञान की प्राप्ति होगी तथा विद्या क्षेत्र में नाम कमाएंगे ।
उपाय
ज्यादा से ज्यादा माता महालक्ष्मी की उपासना करें तथा भगवान सूर्यनारायण की पूजा करें ।
Bhot bdhiya
जवाब देंहटाएं