गणेश जी की आरती
ganesh ji ki aarti lyrics,
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ।।टेर।।
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लडूवन का भोग लगे संत करें सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।।1।।
अंधन को आंख देत कोढियन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
दीनन की लाज रखो शंभु सुतवारी
कामना को पूरा करो जाऊं बलिहारी
सूर श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।।2।।
इसी प्रकार भजन ,कीर्तन, मंत्र ,आरती, ज्योतिष से संबंधित पोस्ट के लिए अपने इस ब्लॉग को फॉलो करें