पेज

नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त 2021,ghat sthapana muhurt,

नवरात्रि घट स्थापना शुभ मुहूर्त 2021 








धर्म पुजा पाठ के सभी पाठकों को नवरात्रि घटस्थापना 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं आइए आज जानते हैं दुर्गा स्थापना अर्थात नवरात्रि घटस्थापना 2021 के शुभ मुहूर्त

मित्रों प्रतिपदा दोपहर 1:46 तक रहेगी तो सभी लोग आसानी से 1:40 तक घट स्थापना कर सकते हैं फिर भी सभी लोगों के मनों अनुकूल मुहूर्त देखने के अलग अलग तरीके रहते हैं जिसे चौघड़िया के अनुसार, होरा के अनुसार मुहूर्त, अपने नाम के अनुरूप लग्न के अनुसार मुहूर्त, अभिजीत, गोधूलि, ब्रह्म मुहूर्त और भी बहुत सारे ज्योतिष में मुहूर्त दिए गए हैं परंतु जो प्रचलन में आ रहे हैं उनकी जानकारी हम आपको प्रदान कर रहे हैं

तो पहले शुरुआत करते हैं चौघड़िया के अनुसार शुभ मुहूर्त

शुभ 06:31 - 07:59
लाभ12:26 - 13:54
अमृत13:54 - 15:23
शुभ16:52 - 18:20

इसके उपरांत आता है अभिजीत मुहूर्त जो कि इस प्रकार है
अभिजित12:02 -12:49

आप की राशि के अनुसार आप लग्न मुहूर्त का भी चयन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं

वृश्चिक लग्न 09:28 11:42
धनु लग्न 11:42 13:49


मित्रों दिए गए मुहूर्त मुंबई के समय अनुसार दिए गए हैं जहां आप रह रहे हैं वहां पर 20 से 25 मिनट का अंतर हो सकता है मुहूर्त में तो आप इन मुहूर्त को अपने शहर के अनुसार गणित करके चयन करें

आशा करता हूं नवरात्रि घटस्थापना प्रसाद दुर्गा स्थापना मुहूर्त 2021 का यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा जय श्री कृष्णा

पंडित जितेंद्र सोहनलाल शर्मा












1 टिप्पणी:

हम से जुड़े रहने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद